/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/lko-1-2025-07-17-08-44-10.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 3 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
- लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जन समस्याओं की सुनवाई, प्राधिकरण भवन, सुबह 10 बजे।
- लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से 'दादी-नानी की कहानी' की प्रस्तुति, पब्लिक लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, बरैल, अयोध्या रोड, सुबह 9:00 बजे।
- एलांयस फॉर एन एनर्जी इफिसिएंट इकोनॉमी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज का आधुनिकीकरण विषय पर कार्यशाला, मैरिएट होटल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गेट 2 के पास, सुबह 10.30 बजे।
- भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से नाटक संक्रमण का मंचन, ब्लैक बॉक्स थिएटर, भारतेंदु नाट्य अकादमी, दोपहर दो बजे।
- मां गायत्री जन सेवा संस्थान की ओर से जन शक्ति सम्मान, होटल सैलेस्टियल मैनोर, ओमैक्स हजरतगंज, दोपहर दो बजे।
- पारुल ग्रामाफोन्स की ओर से कजरी कार्यशाला, 2\110 विकास खंड, गोमती नगर, शाम चार बजे।
- जेपीएस स्टार 11 के तत्वावधान में आठ दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडिया लहराएगा हुनर का परचम के तहत काव्य पाठ, गीत गजल, पार्टी पॉइंट 103 सेक्टर छह-के, वृंदावन योजना, तेलीबाग, शाम 5.30 बजे।
- आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी प्रेस क्लब भवन, निकट तुलसी थिएटर, दोपहर 3.30 बजे।
- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर कैम्पस भ्रमण टीम को रवाना करेंगे अपने आवास से, सुबह 9.30 बजे।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi