Advertisment

Lucknow News: शुभांशु के स्‍वागत से लेकर खेल तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

एक्सिओम-4 मिशन के तहत सफलतापूर्वक अंतरिक्ष से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज लखनऊ आ रहे हैं और उनके स्‍वागत में कई कार्यक्रम हैं। आइए जानते हैं क‍ि आज हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते मौसम सुहाना है। ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के तहत सफलतापूर्वक अंतरिक्ष से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज लखनऊ आ रहे हैं और उनके स्‍वागत में कई कार्यक्रम हैं। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 25 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

शुभांशु का स्वागत  :  ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के तहत सफलतापूर्वक अंतरिक्ष से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ एयरपोर्ट पर सीएमएस के विद्यार्थियों की ओर से स्वागत, सुबह 8:45 बजे।

विजय परेड : शुभांशु के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर सीएमएस गोमतीनगर विस्तार कैंपस चौराहे से होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-7 तक विजय परेड, सुबह नौ बजे से।

खेल : जनपदीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता, जनता इंटर कॉलेज में, सुबह नौ बजे से।

Advertisment

स्थापना दिवस : अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा का द्वितीय स्थापना दिवस व राष्ट्रीय अधिवेशन, राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में सुबह 11 बजे।

शुभांशु का स्वागत  :  शुभांशु शुक्ला की ओर से वार्ता व संबोधन, सीएमएस गोमतीनगर विस्तार कैंपस में, दोपहर 12 बजे।

संगोष्ठी : राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से चल रहे पुरातत्व अभिरुचि पाठ्यक्रम के तहत देवगण वास्तुकला पर संगोष्ठी, छतर मंजिल परिसर में, दोपहर 3 बजे।

Advertisment

शपथ ग्रहण : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नवनियुक्त आशियाना इकाई का शपथ ग्रहण समारोह, पराग चौराहा आशियाना के पास बालाजी ढाबा में, दोपहर 3 बजे।

शुभांशु का स्वागत  :  शुभांशु के सम्मान में लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नागरिक अभिनंदन, शाम 4 बजे।

खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स का मैच दोपहर 3:30 बजे और गौर गोरखपुर लॉयंस बनाम काशी रुद्रास का मैच शाम 7:30 बजे।

Advertisment

स्मृति सभा : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर स्मृति सभा व भजन संध्या का आयोजन, जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र में, शाम 4 बजे।

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, शराब सेवन या कोई और वजह, जांच में जुटीं पुलिस

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment