/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/lko-1-2025-07-03-07-36-34.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 3 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
खेल
- कैप्टन मनोज पांडे की स्मृति में प्रेरणा कप सीजन-1 का शुभारम्भ, जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड, पारा, सुबह आठ बजे।
- यूपी टिंबर ट्रॉफी के क्रिकेट मैच, सेस ग्राउंड, 1090 चौराहा के निकट, सुबह 8:30 बजे।
- ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में तीन दिवसीय ला मार्टिनियर गर्ल्स मॉडल यूनाइटेड नेशंस के दसवें संस्करण का शुभारम्भ, सुबह नौ बजे से
धर्म
- विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की ओर से शंखनाद कार्यक्रम, शिवालय मंदिर, विशालखंड एक, गोमतीनगर, सुबह दस बजे
- श्री रामलीला समिति द्वारा श्रीमद भागवत कथा का 7वां दिन, स्थान महानगर समिति परिसर, शाम 5:30 बजे।
कार्यशाला
- संगीत नाटक अकादमी और दस्तक लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य कार्यशाला की प्रस्तुति 'आओ से आज़ादी' का मंचन, संत गाडगे महाराज प्रेक्षागृह, शाम 6.45 बजे
प्रेस वार्ता
- वूमन्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कला महाकुंभ एवं मिशन शक्ति प्रदर्शनी के संबंध में प्रेस वार्ता, द फाउंटेन होटल, राणा प्रताप मार्ग, दोपहर दो बजे
प्रदर्शन
- सरकारी प्राथमिक स्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय रहेंगे मौजूद, बेगम हजरत महल पार्क के पीछे मकबरा रोड पर तीन बजे से।
जुलूस
- अंजुमन सोगवार- ए - हुसैन की ओर से 7वीं मोहर्रम के अवसर पर मेहंदी का जुलूस शाम सात बजे से आसिफी इमामबाड़ा (बड़ा इमामबाड़ा) से निकलेगा।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्यों कहा ऐसा ?
यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्यों !
यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi