/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/lko-1-2025-09-10-08-07-18.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में दीक्षांत समारोह से लेकर स्थापना दिवस तक मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 10 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
दीक्षांत समारोह : लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह, कला संकाय प्रांगण में, सुबह 9.30 बजे।
स्थापना दिवस : बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान का स्थापना दिवस समारोह, संस्थान परिसर में, सुबह 11 बजे।
पुस्तक मेला : पुस्तक मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम, बलरामपुर गार्डन, सुबह 11 बजे से शाम 07 बजे तक।
नृत्य प्रस्तुति : स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की ओर से कथकली नृत्य की प्रस्तुति, स्कूल परिसर, विपुल खंड दो, 12.30 बजे।
दीक्षांत समारोह : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह, संस्थान परिसर में, 03 बजे।
श्रद्धांजलि : अवध लेडीज क्लब की मासिक सभा में भजनों से पितरों को श्रद्धांजलि, क्लब परिसर, विक्रमादित्य मार्ग, शाम 04 बजे।
रामकथा : श्री रामकथा का आयोजन, चांसलर क्लब आशियाना में, शाम 04 बजे।
-------------------------------------------------------------------------------------------
UP Weather Update : 11 सितंबर से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश न होने के चलते गर्मी व उमस का प्रकोप बढ़ा है। कुछ एक स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश हुई है, लेकिन इसने चिपचिपाती गर्मी व उमस को बढ़ाने का ही काम किया है। हालांकि अब यूपी का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है और मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। लखनऊ में 13 सितंबर से बारिश का नया क्रम चालू होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर को गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं- कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)