Advertisment

Lucknow News : प्रसव के दौरान नवजात का टूटा पैर, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

बरावनकलां निवासी शिव कुमार गुप्ता की पत्नी अंजली का प्रसव होना था। इसके लिए सोमवार रात अलीगंज सीएचसी में परिजनों ने प्रसव के लिए भर्ती कराया था। प्रसव के बाद पैदा हुए नवजात का पैर टूट गया।

author-image
Deepak Yadav
aliganj chc

सीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात का टूटा पैर Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार शाम सामान्य प्रसव के दौरान नवजात बच्चे का पैर टूट गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अस्पताल प्रभारी ने इस मामले में लापरवाही की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि कई बार बीमारी के कारण बच्चों की हड्डी कमजोर हो जाती है। ऐसे में नवजात का पैर टूट जाता है। फिलहाल बच्चे को प्लास्टर चढ़ाया गया है।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

बरावनकलां निवासी शिव कुमार गुप्ता की पत्नी अंजली का प्रसव होना था। इसके लिए सोमवार रात अलीगंज सीएचसी में परिजनों ने प्रसव के लिए भर्ती कराया था। प्रसव के बाद पैदा हुए नवजात का पैर टूट गया। आरोप है कि प्रसव में लापरवाही से ऐसा हुआ। 

अल्ट्रासाउंड में बच्चा था स्वस्थ

परिजनों के मुताबिक, प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती। प्रसव के बाद बताया गया कि बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई है। जबकि प्रसव पूर्व अल्ट्रासाउंड में बच्चे की हालत बिलकुल ठीक थी। अलीगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि नवजात के पैर टूटने की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर बना सिरदर्द, 3.29 लाख उपभोक्ताओं की बिलिंग ठप

Advertisment

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : यूपी में 55 हजार छात्राएं बनी एक दिन की अधिकारी, देखी फाइलें और दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 300 दिन पूरे : बिजली कर्मियों ने भरी हुंकार, टेंडर होते ही जेल भरो सत्याग्रह का ऐलान

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने को 'ऑपरेशन कलावा' शुरू, VHRP की महिला टीम ने संभाला मोर्चा

Advertisment

Health News | Aliganj CHC

Health News
Advertisment
Advertisment