/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/10-sep-1b-2025-09-10-13-45-06.jpeg)
पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता व प्रदर्शनकारियों को काबू करती पुलिस। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार में वोट चोरी के मुद्दे पर महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा और उसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के शामिल होने के बाद से समाजवादी पार्टी, वोट चोरी के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। बुधवार को पार्टी की महिला सभा ने बिहार में वोट चोरी और SIR(मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे को लेकर लखनऊ विधानसभा की ओर कूच किया।
बैनर, पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया
पहले तो महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और फिर विधानसभा की ओर कूच करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी को विधानसभा पहुंचने से पहले ही रोक लिया। इस बीच, पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई। हालांकि पुलिस ने बाद में बलप्रयोग करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को वाहनों में डालकर ईको गार्डन भेज दिया।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
Akhilesh Yadav | samajwadi party | Bihar SIR Case | Bihar SIR Controversy | Bihar SIR News