Advertisment

Lucknow News : फॉर्म 16 नहीं मिलने पर शिक्षक नाराज, DIOS के खिलाफ किया प्रदर्शन

आप शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभी तक शिक्षकों को फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं दिया है

author-image
Deepak Yadav
TEACHERS PROTEST

डीआईओएस के खिलाफ प्रदर्शन करते शिक्षक Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आईटी चौराहा स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने शनिवार को फॉर्म 16 न मिलने पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी (aap) के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

15 सितंबर आईटीआर भरन की अंतिम तारीख

आप शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभी तक शिक्षकों को फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं दिया है। निर्धारित तरीख पर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने पर आयकर विभाग हर शिक्षक पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगा देगा।

डीआईओएस पर भ्रष्टाचार का आरोप

सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक फॉर्म 16 के लिए शिक्षकों से धन उगाही कर रहे हैं। जिन शिक्षकों ने पैसा नहीं दिया उनके फॉर्म 16 नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां शिक्षकों को फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराए गए है। डीआईओएस की मनामनी से शिक्षकों में रोष है। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को तत्काल फॉर्म 16 उपलब्ध कराया जाए और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल

शिक्षण कार्य बहिष्कार में राजीव गुप्ता, रामशंकर, संध्या शर्मा, मनोज कुमार, राजीव तिवारी, राजेश वर्मा, ज्ञानोदय कुमार, रचना, अनुपमा सोनकर, माया टुन्नु, धीरेंद्र कुमार, राम लाल, इंकलेश यादव, विकास सिंह, पूनम गुप्ता, किरण लता, राघवेंद्र सिंह, विप्लव चौधरी, भगवती सागर सहित कई शिक्षक कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, बोले- सरकार की रगों का खून ठंडा हो गया

यह भी पढ़ें- 50 प्रतिशत बीमारियों का इलाज सिर्फ होम्योपैथी से संभव, पीएम मोदी समेत 45 करोड़ लोग अपना रहे ये चिकित्सा पद्धति

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजधानी के बड़े हिस्से में आज कटेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी सप्लाई

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ‘होमकॉन’ : देश-विदेश से जुटेंगे होम्योपैथिक चिकित्सक व शोधकर्ता, गंभीर बीमारियों पर पेश होंगे रिसर्च पेपर

aap
Advertisment
Advertisment