/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/niskashit-2025-07-18-23-00-35.jpg)
खेल विरोधी गतिविधियों के चलते आनंद किशोर पाण्डेय पर कार्रवाई Photograph: (ybn)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ ओलंपिक एसो के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पांडेय को संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। यूपी ओलंपिक एसो. के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि आनंद किशोर ने एसोसिएशन की खेल भावना के विपरीत कार्य कर संगठन की छवि को धूमिल किया।
प्रदेश की सभी इकाइयों को दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके निर्देश पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने आनंद किशोर पाण्डेय को एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया। डा. आनन्देश्वर ने इस संबंध में प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वे आनंद किशोर पाण्डेय से किसी तरह का संबंध न रखें और संघ से संबंधित किसी भी गतिविधि में उनकी भागीदारी न हो।
नीलमथा और प्राइम बॉलर ने जीते मैच
दिलकुशा स्टेडियम में शुक्रवार को स्वर्गीय सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग के पहले मैच में नीलमथा एफसी ने मावेरिक्स यूनाइटेड एफसी को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। नीलमथा एफसी की ओर से प्रियांशु ने 19वें और 47वें मिनट में शानदार गोल दागे, जबकि लक्की ने 52वें मिनट में तीसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मावेरिक्स यूनाइटेड एफसी की ओर से एकमात्र गोल प्रियांश ने 39वें मिनट में किया। दूसरे मुकाबले में प्राइम बॉलर एफसी ने डेस्ट्रो एफसी को 2-0 से हराया। विजेता टीम के लिए हिमांशु ने 11वें और उद्देश्य पटेल ने 25वें मिनट में गोल किए।
19 जुलाई के मुकाबले
पहला मैच
यूएस फुटबॉल क्लब बनाम ओल्ड गोल्ड एफ सी के बीच होगा।
समय: 3:30 बजे
दूसरा मैच
लखनऊ यूनाइटेड एफ सी बनाम नीलमथा एफसी के बीच होगा।
समय: 4:30 बजे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और निजीकरण नहीं मंजूर, जनसुनवाइयों में फूटा जनाक्रोश
sports news | UP Olympic Association | Anand Kishore Pandey | Terminate