Advertisment

Lucknow News:लखनऊ पुलिस ने पेट्रोल पंप और वाहन एजेंसी संचालकों संग की बैठक, सुरक्षा व अनुशासन को लेकर दिए दिशा-निर्देश

लखनऊ पुलिस ने पेट्रोल पंप व वाहन एजेंसी संचालकों के साथ सुरक्षा, ट्रैफिक अनुशासन और अपराध रोकथाम को लेकर बैठक की। कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन प्रशिक्षण और आपात स्थिति में पुलिस सहयोग पर विस्तृत निर्देश दिए गए।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Police

पेट्रोल पंप व वाहन एजेंसी मालिकों के साथ बैठक करते संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार द्वारा आज डालीगंज स्थित अपने कार्यालय में दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।पहली बैठक पेट्रोल पंप प्रोपराइटर/प्रबंधकों के साथ हुई, जिसमें लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री आलोक त्रिवेदी सहित विभिन्न पेट्रोल पंप संचालक, अपर पुलिस उपायुक्त, जिला आपूर्ति अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पेट्रोल पंप की सुरक्षा, कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, अग्निशमन उपकरणों की जांच, आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की सुविधा और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने पर जोर दिया गया।

पेट्रोल पंप व एजेंसी संचालकों के साथ की जाए नियमित बैठक 

दूसरी बैठक में चार पहिया और दोपहिया वाहन एजेंसी मालिकों/प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया। इसमें एजेंसी परिसर के बाहर वाहनों को अनुशासित ढंग से खड़ा करने, कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन, ग्राहकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने, सीसीटीवी व अलार्म सिस्टम की नियमित जांच, अग्निशमन प्रशिक्षण, साइबर फ्रॉड से निपटने और रात में सुरक्षा गार्डों की निगरानी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि थाना स्तर पर पेट्रोल पंप व एजेंसी संचालकों की नियमित बैठकें की जाएं तथा उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। भविष्य की कार्ययोजना के तहत जोन स्तर पर समय-समय पर गोष्ठी आयोजित करने और सुरक्षा अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।

Lucknow Police 1
पेट्रोल पंप प्रोपराइटर/प्रबंधकों के साथ बैठक करते संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार।

उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी

-समस्त पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर अपने पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन UPCOP APP अथवा लखनऊ पुलिस की बेवसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते है ।

Advertisment

-पेट्रोल पम्पों को शासन द्वारा समय- समय पर पारित आदेशों/निर्देशों के तहत ही संचालित करेंगे।

-समस्त पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक द्वारा अपने पेट्रोल पम्प के बाहर लगे CCTV कैमरों की नियमित रूप से गुणवत्ता को चैक करना, आने जाने वाले मुख्य स्थानों को कवर करना, पेट्रोल पम्प पर पोस्टर/बेनर चिपकायें की पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और आप कैमरे की निगरानी में है।

-समस्त पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक अपने पेट्रोल पम्प पर शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जागरुकता अभियान जैसे “यातायात माह”, "No Helmet, No Fuel" आदि अभियान से सम्बन्धित यथासंभव बैनर लगाये एवं अपने यहाँ कार्यरत कर्मचारियों को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करेंगे।

Advertisment

-समस्त पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/प्रबंधक द्वारा पेट्रोल पम्प पर लगे अलार्म सिस्टम/सायरन को समय से चेक करते रहना एवं अलार्म बजने के उपरान्त आपातकालीन मॉक ड्रिल की कार्यवाही से कर्मचारियों को अवगत कराना।

-पेट्रोल पम्प पर लगे अग्निशमन से सम्बन्धित उपकरणों की नियमित तौर पर जाँच कराना एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना।

-यदि पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/प्रबंधक देर रात्रि में सामान/पैसे ले जा रहे हो तो आवश्यकता पड़ने पर 112 पर कॉल कर सुरक्षा हेतु पीआरवी को बुला सकते है ।

Advertisment

-समस्त पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक द्वारा अपने पैट्रोल पम्प को निर्धारित समयावधि में खोला जायेगा।

-रात्रि में पेट्रोल पम्प बंद होने पर सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति तथा समस्त थाना प्रभारी रात्रि गश्त पार्टी/पॉलीगन मोबाइल को निर्देशित करेंगे कि पैट्रोल पम्प पर लगे सुरक्षा गर्डों को समय-समय पर चेक करेंगे ।

-समस्त पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक किसी संदिग्ध व्यक्ति तथा उनके द्वारा की जा रही संदिग्ध गतिविधियां की जानकारी सम्बन्धित थाने को देगें।

-समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक की थाना स्तर पर मासिक बैठक करेंगे एवं उनके द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करेंगे ।

-पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक द्वारा उनकी समस्याओं तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार किया गया ।

भविष्य की योजना

जनपद लखनऊ के लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न पेट्रोल पम्प प्रोपराईटर/ प्रबंधक से पेट्रोल पम्प की सुरक्षा तथा उक्त बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा समय-समय पर जोन स्तर पर गोष्ठी आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी। 

Lucknow Police 2
चार पहिया और दोपहिया वाहन एजेंसी मालिकों/प्रबंधकों के साथ बैठक करते संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार।

एजेंसी मालिक के साथ इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा 

-समस्त वाहन एजेन्सी मालिक अपनी एजेन्सी पर कार्यरत कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन UPCOP APP अथवा लखनऊ पुलिस की बेवसाइड http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते है ।

-समस्त वाहन एजेंसी मालिक/मैनेजर उनके शोरूम के आस-पास की सड़क पर वाहन तथा उनके यहाँ कार्यरत कर्मचारियों के वाहन इस प्रकार खड़े करना ताकि यातायात बाधित न हो।

-एजेन्सी से ग्राहक को नया वाहन High Security Number Plate (HSRP) के साथ ही डिलीवर हो।

-वाहन एजेंसी ग्राहकों को वाहन क्रय के साथ हेलमेट को एक आवश्यक एसेसरी के रूप में लेने के लिए प्रेरित करे।

-समस्त वाहन एजेन्सी मालिक द्वारा अपने एजेन्सी के बाहर लगे CCTV कैमरों की नियमित रूप से गुणवत्ता को चैक करना , आने जाने वाले मुख्य स्थानों को कवर करना, एजेन्सी पर पोस्टर/बेनर चिपकायें की एजेन्सी पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और आप कैमरे की निगरानी में है।

-समस्त वाहन एजेन्सी मालिक व मैनेजर शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जागरुकता अभियान जैसे यातायात माह आदि अभियान से सम्बन्धित यथासंभव बैनर लगाये एवं अपने यहाँ कार्यरत कर्मचारियों को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित करेंगे।

-समस्त वाहन एजेन्सी मालिक व मैनेजर द्वारा एजेन्सी पर लगे अलार्म सिस्टम व सायरन को समय से चेक करते रहना एवं अलार्म बजने के उपरान्त आपातकालीन मॉक ड्रिल की कार्यवाही से कर्मचारियों को अवगत कराना।

-वाहनों की रिकवरी किसी भी स्थिति में बलपूर्वक न की जाए। सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित मानक कार्यप्रणाली (SOP) के अनुरूप ही संपादित करें।

-वाहन एजेन्सी पर लगे अग्निशमन से सम्बन्धित उपकरणों की नियमित तौर पर जाँच कराना एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना।

-यदि वाहन एजेन्सी मालिक देर रात्रि में सामान व पैसे ले जा रहे हो तो आवश्यकता पड़ने पर 112 पर कॉल कर सुरक्षा हेतु पीआरवी को बुला सकते है ।

-साइबर फ्राड से सम्बन्धित खातों का त्वरित निस्तारण करना ताकि एजेंसी स्वामी को लेनदेन में कोई असुविधा न उत्पन्न हो ।

-समस्त वाहन एजेन्सी मालिक द्वारा अपने एजेन्सी को निर्धारित समयावधि में खोला जायेगा।

-रात्रि में वाहन एजेन्सी बंद होने पर सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति तथा समस्त थाना प्रभारी रात्रि गश्त पार्टीव पॉलीगन मोबाइल को निर्देशित करेंगे कि एजेन्सी पर लगे सुरक्षा गार्डों को समय-समय पर चेक करेंगे ।

-समस्त वाहन एजेन्सी मालिकों व मैनेजरों किसी संदिग्ध व्यक्तिय तथा उनके द्वारा की जा रही संदिग्ध गतिविधियां की जानकारी सम्बन्धित थाने को देगें।

-समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के वाहन एजेन्सी मालिकों व मैनेजरों की समय-समय पर थाना स्तर पर बैठक करेंगे एवं उनके द्वारा दिये गये शिकायतों प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करेंगे । 

सड़क पर वाहन को व्यस्थित खड़ा करने की बनी कार्ययोजना 

जनपद लखनऊ के चार पहिया व दोपहिया वाहन एजेन्सी मालिकों व मैनेजरों से शोरूम के आस-पास सड़क पर वाहन व्यवस्थित रुप से खड़े करना तथा उक्त बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा समय-समय पर जोन स्तर पर गोष्ठी आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment