Advertisment

Lucknow News:छठ महापर्व को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 28 अक्टूबर को होने वाले छठ महापर्व के लिए सुरक्षा और यातायात की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के 92 घाटों पर पुलिस, पीएसी, जल पुलिस, और ड्रोन की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

author-image
Shishir Patel
DM

लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ घाट का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महापर्व छठ पूजा के सुचारू आयोजन के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की तैयारी पूरी कर ली है। आगामी 28 अक्टूबर (मंगलवार) को आयोजित होने वाले इस पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

92 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन

लखनऊ कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 92 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। पूर्वी जोन में 30, पश्चिमी में 12, उत्तरी में 6, दक्षिणी में 35 और मध्य जोन में 9 घाटों पर श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।मुख्य घाटों में कुडियाघाट, लक्ष्मण मेला घाट, झूलेलाल पार्क, छोहरिया माता मंदिर, पक्का पुल, खाटू श्याम मंदिर घाट, गोमती बैराज और मां चंद्रिका देवी घाट प्रमुख हैं।

भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती 

छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 14 राजपत्रित अधिकारी, 75 निरीक्षक, 472 उपनिरीक्षक, 51 महिला उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी, और 329 महिला आरक्षी समेत कुल 1572 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।इसके अलावा 6 कंपनी, 2 प्लाटून और 1.5 सेक्शन पीएसी बल भी सुरक्षा में तैनात रहेगा।

यातायात व्यवस्था के लिए विशेष बल तैनात

ट्रैफिक पुलिस की ओर से 50 उपनिरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 112 आरक्षी और 25 होमगार्ड सहित कुल 239 कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन और पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था की गई है।

Advertisment

सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था

घाटों पर अस्थायी शौचालय, सफाई, कीटनाशक छिड़काव व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था।चिकित्सक दल व एंबुलेंस तैनात रहेंगे।गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग, जल पुलिस, मोटरबोट और गोताखोरों की मौजूदगी।सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी।एंटी रोमियो टीम और महिला पुलिसकर्मी सादे वस्त्रों में तैनात रहेंगी।प्रत्येक घाट पर कंट्रोल रूम व घाट प्रभारी नियुक्त।फायर टेंडर और अग्निशमन उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप) पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई कर संबंधित को चिन्हित किया जाएगा।

नगर निगम और अन्य विभागों का सहयोग

नगर निगम द्वारा प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी सीढ़ियाँ, फिसलन-रोधी इंतजाम और सफाई कार्य किया जा रहा है। आयोजन समितियों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों से अपील की है कि श्रद्धालु नियमों का पालन करें, प्रशासन का सहयोग करें और छठ पूजा को शांति, सुरक्षा व सौहार्द के साथ संपन्न कराएं।

Advertisment

छठ पूजा से पहले मंडलायुक्त ने गोमती तट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

छठ महापर्व को देखते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को गोमती नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थायी इंतज़ामों की समीक्षा की।मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जल स्तर, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने छठ घाट की तैयारियों का लिया जायजा

छठ पूजा पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने पूजा स्थलों, श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग, सुरक्षा, प्रकाश और स्वच्छता व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि घाट का जल स्तर नियंत्रित और स्वच्छ रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, घाटों पर जल की गुणवत्ता और सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।

Advertisment

फैजुल्लागंज में छठ पूजा की भव्य तैयारियां, कृत्रिम तालाब में होगा अर्घ्यदान

Lucknow News:आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज हनुमंतपुरम 2 क्षेत्र में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ चल रही हैं। विराट मेडिकल के पास स्थानीय लोगों द्वारा इस बार छठ पूजा का आयोजन बड़े ही दिव्य माहौल में किया जा रहा है।

सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों में जुटे लोग 

हनुमंतपुरम 2 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं, जहां व्रती महिलाएं भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। क्षेत्रवासी सामूहिक रूप से सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों में जुटे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।यह आयोजन पूरी तरह से स्थानीय निवासियों के सहयोग से संपन्न हो रहा है, जो अपनी अटूट आस्था और विश्वास के साथ इस पावन पर्व को मना रहे हैं।

ठाकुरगंज पुलिस देर रात तक सक्रिय रहकर कायम रखी कानून-व्यवस्था

Lucknow Crime:राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने देर रात तक सक्रिय रहकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का सराहनीय उदाहरण पेश किया। एसीपी चौक राजकुमार सिंह के नेतृत्व और थाना प्रभारी ओमवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस मोबाइल टीम ने हुसैनाबाद चौकी क्षेत्र, छोटे इमामबाड़ा से लेकर घंटाघर तक लगातार पेट्रोलिंग की।

देर रात तक खुली दुकानों को कराया बंद 

रात 11 बजे से लेकर देर रात तक पुलिस टीम ने क्षेत्र का गश्त कर नियमों का उल्लंघन करने वाली दुकानों को बंद कराया और लोगों को समय पर प्रतिष्ठान बंद करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान पुलिस ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर लोगों से अपील भी की।थाना ठाकुरगंज पुलिस की इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की है।

चौकी इंचार्ज नखास रात्रि गश्त के दौरान संभाली क्षेत्र की कमान

चौकी नखास इंचार्ज तेज कुमार शुक्ला ने अपनी सक्रियता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए अकबरी गेट क्षेत्र में देर रात गश्त कर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया। अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने सड़कों पर अनावश्यक भीड़ लगाने वालों को सख्त हिदायत दी और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की चेकिंग कर आवश्यक दस्तावेज जांचे।

बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को चेतावनी दी

इसी क्रम में उन्होंने दो से अधिक सवारियों और बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को चेतावनी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। वहीं, जाम की स्थिति बनने पर भीड़ को तत्काल हटाकर आम नागरिकों को राहत दिलाई।चौकी इंचार्ज तेज कुमार शुक्ला की इस मुस्तैदी और सतर्कता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस की ऐसी नियमित गश्त से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बंद मकान में चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, 1 लाख नकद व चांदी के जेवर बरामद

यह भी पढ़ें: डीजीपी राजीव कृष्णा ने किया नैमिषधाम का निरीक्षण, दिए मिशन शक्ति को और प्रभावी बनाने के निर्देश

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment