Advertisment

यातायात माह में लखनऊ पुलिस की सख्ती, एक दिन में 2487 चालान

लखनऊ में यातायात माह के दौरान पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाते हुए एक दिन में 2487 चालान काटे। सबसे ज्यादा चालान बिना हेल्मेट चालकों के हुए।

author-image
Shishir Patel
Traffic Month

चला सघन चेकिंग अभियान ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह-2025 के तहत लखनऊ पुलिस ने रविवार को यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले कुल 2487 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

सबसे ज्यादा दो पहिया का हुआ चालान 

पुलिस के मुताबिक, अधिकतर चालान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालाने वालों के किए गए। इसके अलावा नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना बीमा, रॉंग साइड ड्राइविंग और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने जैसे उल्लंघनों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

चालान का विवरण इस प्रकार

दो पहिया वाहन पर बिना हेल्मेट — 1275

नो पार्किंग का उल्लंघन — 235

दोषपूर्ण नम्बर प्लेट — 75

बिना बीमा — 27

रॉंग साइड ड्राइविंग — 44

दो पहिया वाहन पर तीन सवारी — 187

कुल सीज किए गए वाहन — 50

पूर्व आईएएस जितेंद्र कुमार का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

 

ias
सीएम योगी ने जताया शोक

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार का रविवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद इसी साल 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य सरकार में अपर मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन), प्रमुख सचिव (पर्यटन विभाग) और पर्यटन महानिदेशक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

एसजीपीजीआई में काफी दिनों से चल रहा था उपचार 

वह अपनी कार्यकुशलता, सौम्य स्वभाव और मिलनसार व्यवहार के लिए हमेशा चर्चा में रहते थे। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व आईएएस अधिकारी का एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा था। रविवार को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से प्रशासनिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इसके साथ ही शोक संतप्त परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कई जिलों में नई तैनाती

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :मादक पदार्थ की तस्करी पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा जब्त

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Lucknow news
Advertisment
Advertisment