Advertisment

Crime News: साइबर फ्रॉड व डिजिटल ठगी से बचाव के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान तेज

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में पुलिस द्वारा विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जन्माष्टमी और थाना समाधान दिवस जैसे अवसरों पर नागरिकों को साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Cyber Awareness

डिजिटल ठगी व साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक करतीं पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल ठगी, साइबर फ्रॉड और नए-नए स्कैम से बचाव की जानकारी देना है।

साइबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी 

पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्ला पल्ली वसन्थ कुमार के निर्देशन में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।अभियान के तहत 16 अगस्तको जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए गए। इसी क्रम में 23 अगस्त को थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने थाना पीजीआई पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उन्हें साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जानकारी दी।

डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के बताए गए उपाय 

पुलिस टीमों द्वारा नागरिकों को पंपलेट्स के माध्यम से 10 प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई, जिनमें डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय शामिल थे। साथ ही सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों, स्कूल-कॉलेज, बाजारों, गांवों और सामुदायिक केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।पुलिस का कहना है कि मौजूदा समय में साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, नकली कॉल और विभिन्न ऑनलाइन तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा- समयसीमा में दाखिल खारिज अर्जी निस्तारित न करने पर अधिकारी होंगे अवमानना के दोषी

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment