Advertisment

ओलंपिक डे रन में दौड़ा लखनऊ, 50 खिलाड़ी और 30 प्रशिक्षक सम्मानित

राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ ओलंपिक एसो. से अपनी सांसद निधि से लखनऊ में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता कराने की अपील की। इसके साथ बड़ी प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले लखनऊ के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।

author-image
Deepak Yadav
Olympic Day Run Lucknow

ओलंपिक डे रन में दौड़ा लखनऊ Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। खेलों का जश्न, ऊर्जा, उमंग और ओलंपिक मूल्यों की गूंज...कुछ ऐसा ही नजारा सोमवारा को लखनऊ में देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम खेल भावना से सराबोर हो उठा। ओलंपिक मूवमेंट को नई रफ्तार देने और युवाओं में खेलों के प्रति जोश जगाने के लिए आयोजित ओलंपिक डे रन ने शहर को उत्साह और जोश से भर दिया। इस दौरान 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और 30 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता कराने की अपील

समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन से अपनी सांसद निधि से लखनऊ में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता कराने की अपील की। इसके साथ बड़ी प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले लखनऊ के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित कर उनका उत्साहर्द्धन किया। 

ओलंपिक फ्लैग संग दौड़े खिलाड़ी

इससे पहले ओलंपिक डे रन को विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने ओलंपिक फ्लैग के साथ स्टेडियम में दौड़ लगाकर ओलंपिक भावना को जीवंत किया। डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यों से खेलों के प्रति जागरूकता पैदा होती है और खेलों में अनुशासन व ओलंपिक भावना का व्यापक विकास होता हैं।

खेलों से बनेगा सशक्त राष्ट्र

समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने कहा कि ओलंपिक दिवस केवल एक दौड़ या आयोजन नहीं, बल्कि यह उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान जैसे जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने का संदेश है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ओलंपिक मूल्य सभी तक पहुंचे और खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हों।

Advertisment

50 खिलाड़ी, 30 प्रशिक्षक सम्मानित

कार्यक्रम के संयोजक और संचालक लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बताया कि आज 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विजय पथ अवार्ड, 30 प्रशिक्षकों को पथ प्रदर्शक अवार्ड दिए गए। उन्होंने गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वर, गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः का उच्चारण करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब जमीनी स्तर के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया, क्योंकि यही वे लोग हैं जो खिलाड़ियों की की पौध तैयार करते है। 

यह भी पढ़ें- निजीकरण का टेंडर निकलते ही जेल भरो आंदोलन, महापंचायत में बिजली कर्मचारियों ने दिखाई ताकत

यह भी पढ़ें- पहले की सरकारों से सबक ले सरकार, निजीकरण का फैसला करे रद्द

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: ओम प्रकाश राजभर ने बताया, क्‍यों पीएम मोदी करते हैं शांति की बात?

Advertisment
Advertisment