/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/police-2025-11-17-19-25-07.jpg)
पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सम्मानित करतीं।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W.) द्वारा ईओडब्ल्यू के सभी 7 सेक्टरों की अक्टूबर-2025 माह में प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न सेक्टरों द्वारा की गई जांच, विवेचना एवं गिरफ्तारी कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।
लखनऊ सेक्टर को “सर्वश्रेष्ठ सेक्टर” घोषित कर पुरस्कृत किया गया
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लखनऊ सेक्टर को “सर्वश्रेष्ठ सेक्टर” घोषित कर पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में मेरठ सेक्टर के निरीक्षक मनोज कुमार बिरला को माह अक्टूबर के दौरान प्रभावी विवेचना व महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए “सर्वश्रेष्ठ विवेचक” सम्मान प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक ने सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि माह नवम्बर में निर्धारित जांच, विवेचना एवं अन्वर्ती कार्यों के टारगेट को त्वरित गति से पूरा किया जाए। साथ ही, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिये गये निर्देश
बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आर्थिक अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाने हेतु ट्रायल केसेज़ की निकट से मॉनिटरिंग की जाए तथा सभी जांच-विवेचनाओं को “Target Approach” के तहत तेजी से निस्तारित किया जाए।पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्परता, प्रोफेशनलिज़्म और दृढ़ता के साथ कार्य करते हुए आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us