/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/rts-2025-08-30-14-30-17.jpg)
आरटीएस में लखनऊ अव्वल Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रूफ टॉप सोलर (आरटीएस) के मामले में लखनऊ अव्वल है। वर्ष 2024-25 में 23,498 उपभोक्ताओं ने रूफ टॉप सोलर लगवाया। वहीं वर्ष 2025-26 में छह माह (मार्च से अगस्त) के भीतर आंकड़ा 17,717 पहुंच गया है। अभी साल के छह माह बाकी हैं।
घर की बिजली 70 से 80 प्रतिशत तक मुफ्त
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना देख रहे अधिशासी अभियंता जेपी शर्मा ने बताया कि रूफ टॉप सोलर की लागत का अधिकांश भाग सब्सिडी के रूप में उपभोक्ता के खाते में पहुंच जा रहा है। इसके अलावा आरटीएस प्रतिदिन कई यूनिट बिजली बनाकर घर की बिजली 70 से 80 प्रतिशत मुफ्त कर दी है।
मध्यांचल में साढ़े पांच लाख घरों में आरटीएस लगाने का लक्ष्य
शर्मा ने बताया कि मध्यांचल के 19 जिलों की बात करें तो घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 86,24,696 है। इसमें सरकार ने साढ़े पांच लाख घरों में आरटीएस लगाने का लक्ष्य 31 मार्च 2027 तक रखा है। इससे पहले ही लक्ष्य सवा तीन लाख पहुंच गया है।
कुछ इस तरह मिल रही सब्सिडी
किलोवाट केंद्र राज्य कुल लगात
एक 30 हजार 15 हजार 60 हजार
दो 60 हजार 30 हजार 1.20 लाख
तीन 78 हजार 30 हजार 1.80 लाख
चार 78 हजार 30 हजार 2.40 लाख
पांच 78 हजार 30 हजार 3 लाख
छह 78 हजार 30 हजार 3.60 लाख
सात 78 हजार 30 हजार 4.20 लाख
आठ 78 हजार 30 हजार 4.80 लाख
नौ 78 हजार 30 हजार 5.40 लाख
दस 78 हजार 30 हजार 6 लाख
सब्सिडी से पहले का ग्राफ
वर्ष आरटीएस कनेक्शन
2019 598
2020 1,408
2021 1953
2022 1,842
2023 2,798
2024 1493
कुल 10,092
यह भी पढ़ें- UP में सोलर रूफ टॉप लगवाने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, इस एग्रीमेंट की बाध्यता खत्म
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा