/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/solar-rooftop-2025-08-30-13-12-37.jpg)
यूपी में सोलर रूफटॉप लगवाने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई पहल की है। अब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत प्रदेश में 10 किलोवॉट तक सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर बिजली उपभोक्ताओं को डिस्कॉम स्तर पर कई तरह की छूट मिलेगी। नियामक आयोग के आदेश पर पावर कारपोरेशन ने शनिवार को इस बाबत आदेश पत्र जारी किया है।
आवेदन-पंजीकरण शुल्क में छूट
यूपीपीसीएल के निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा के मुताबिक, प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 10 किलोवॉट विद्युत भार तक के सोलर रूफटॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्ताओं को आवेदन-पंजीकरण शुल्क में छूट मिलेगी। इसे अलावा इंटरकनेक्शन/नेटमीटरिंग एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया गया है। नेट मीटर परीक्षण शुल्क भी नहीं देना होगा।
हर जिले में करीब 300 सोलर संयंत्र लगेंगे
पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्रदेश में मार्च 2027 तक आठ लाख सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2.65 लाख इंस्टॉलेशन का टारगेट रखा गया है। योजना के मुताबिक, हर महीने 22 हजार इंस्टॉलेशन किए जाएंगे, यानी हर जिले में करीब 300 सोलर संयंत्र लगेंगे।
प्रगति की रियल टाइम मॉनिटरिंग
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने जनपद, डिस्कॉम, नगर निगम और नगर पालिका स्तर पर टारगेट तय किए हैं। इनकी निगरानी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी व्यवस्था के जरिए की जा रही है, जिससे हर जिले की प्रगति की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके।
यह भी पढ़ें खाद संकट पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा