/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/traffic-month-2025-11-23-08-47-26.jpg)
यातायात माह के तहत चला अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ में यातायात माह 2025 के तहत पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद कई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते नज़र आए। इसी क्रम में 22 नवंबर 2025 को जनपदभर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर तैनात यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की टीमों ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 1868 चालान किए गए।
गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई
यातायात पुलिस के अनुसार सबसे अधिक कार्रवाई दोपहिया चालकों द्वारा हेल्मेट न पहनने पर की गई। ऐसे 1168 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि कई बार जागरूक करने और समझाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए बिना हेल्मेट के वाहन चलाते पाए जाते हैं।इसके अलावा नो-पार्किंग नियम का उल्लंघन करने वाले 240 वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया। गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं, जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
कार्रवाई के दौरान किसी भी वाहन को सीज नहीं किया
दोषपूर्ण या अवैध नंबर प्लेट लगाने वाले 160 वाहनों, बिना बीमा चल रहे 35 वाहनों और गलत दिशा (रांग साइड) में वाहन चलाने वाले 45 वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। वहीं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी ले जाने की खतरनाक प्रवृत्ति पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 220 चालान जारी किए।कार्रवाई के दौरान किसी भी वाहन को सीज नहीं किया गया, हालांकि पुलिस ने चेतावनी दी है कि लगातार उल्लंघन की स्थिति में वाहन सीज किए जा सकते हैं।यातायात पुलिस ने जनसामान्य से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस ने कहा कि नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की अपनी सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें और जागरूक नागरिक बनने में पुलिस का साथ दें।
यह भी पढ़ें: Crime News :मदेयगंज और अलीगंज में दो महिलाओं की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)