Advertisment

लखनऊ यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर एक दिन में 2487 चालान

लखनऊ में यातायात माह 2025 के तहत यातायात पुलिस ने 17 नवंबर को व्यापक चेकिंग अभियान चलाकर कुल 2487 चालान किए। सबसे अधिक 1275 चालान हेल्मेट न पहनने पर किए गए। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

author-image
Shishir Patel
Traffic Month

पुलिस यातायात नियमों को लेकर सख्त, चलाया सघन चेकिंग अभियान।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के तहत लखनऊ पुलिस लगातार सड़कों पर अनुशासन बनाने के लिए अभियान चला रही है। सोमवार को जनपद के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर तैनात यातायात निरीक्षक एवं उप निरीक्षकगण ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रमों के बाद भी सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है, जिसके चलते पुलिस ने सख़्ती बढ़ाते हुए कुल 2487 चालान काटे।

27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई

अभियान में सबसे अधिक मामले दोपहिया चालकों द्वारा हेल्मेट न पहनने के पाए गए, जिनकी संख्या 1275 रही। इसके अलावा 235 वाहन चालकों को नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर चालान किया गया। दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले 75 वाहनों को पकड़ा गया, जबकि बिना बीमा वाहन चलाने पर 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 44 मामले सामने आए, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक माने जाते हैं। वहीं दोपहिया पर तीन सवारी बैठाकर चलाने के 187 मामलों में चालान काटा गया।

लापरवाही बनती है हादसों का कारण 

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित का कहना है कि जागरूकता के बाद भी नियमों को लेकर लापरवाही सड़क हादसों का मुख्य कारण बनती है। अभियान का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।अंत में पुलिस ने जनसामान्य से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : महिला से लूटी सोने की चेन का खुलासा, बाइकसवार गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप

यह भी पढ़ें: सोनभद्र की खदान त्रासदी: ड्रिलिंग हादसे में पांच मजदूरों की मौत, मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment