/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/955shQO23nXFn1QZWIWU.jpg)
lucknow university Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University) में 68वें दीक्षांत समारोह के तहत कई विभागों के पांच प्रमुख पदकों के लिए मंगलवार को आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से क्रीडा परिषद के चेयरमैन, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है।
सिल्वर जुबली मेडल के लिए नामांकन
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 सितम्बर को प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर मंगलवार को सिल्वर जुबली गोल्ड मेडल के लिए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, गुरु देवी गोल्ड मेडल के लिए अधिष्ठाता कला, विज्ञान व वाणिज्य, पंडित अंबिका प्रसाद वाजपेयी मेमोरियल गोल्ड मेडल के लिए हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष, सरदार बहादुर मेजर जीसी दीक्षित मेमोरियल गोल्ड मेडल और पिरी मेमोरियल गोल्ड मेडल के लिए लविएए चेयरमैन व कॉलेज के प्राचार्यों से नाम मांगे गए हैं।
20 अगस्त तक दिए जा सकेंगे नाम
जबकि इससे पूर्व बीते सप्ताह राजा शंकर सहाय ऑफ मुरावां गोल्ड मेडल, गोपालदास मेमोरियल मेडल, बनर्जी रिसर्च प्राइज समेत तीन प्रमुख पदक चक्रवर्ती, चांसलर और वाइस चांसलर के साथ रुचि राम साहनी रिसर्च प्राइज इन बॉटनी व प्रोफेसर काली प्रसाद मेमोरियल रिसर्च प्राइज के लिए भी सभी विभागों से सूची मांगी जा चुकी है। इन सभी के लिए 20 अगस्त तक नाम दिए जा सकेंगे। सूची मिलने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों की जांच करेगी। उसके बाद साक्षात्कार का भी आयोजन किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि दीक्षांत समारोह में कई शिक्षकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- AKTU : बीटेक में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की सीटें आवंटित