/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/lucknow-university-delegation-left-for-sri-lanka-2025-06-29-19-14-44.jpeg)
श्रीलंका के लिए रवाना हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंडल Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल कुलपति आलोक कुमार राय के नेतृत्व में रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका रवाना हो गया। इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण एशिया में शैक्षिक संबंधों को सशक्त करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के व्यापक परिप्रेक्ष्य में लखनऊ विश्वविद्यालय के अकादमिक कार्यक्रमों का अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार करना है।
शैक्षिक समन्वय और साझेदारी को बढ़ावा
इस शैक्षिक अभियान को कुलपति ने "दक्षिणा पथ: संवाद एवं समन्वय" नाम दिया है। यह यात्रा कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के सहयोग से आयोजित की गई है, जिसके तहत श्रीलंका के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ संवाद, समन्वय और साझेदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रतिनिधि मंडल श्रीलंकाई विश्वविद्यालयों के साथ संयुक्त कार्यक्रम, शोध सहयोग, छात्र व फैकल्टी एक्सचेंज आदि पर विचार करेगा। इसके साथ ही श्रीलंका में रह रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से 'एलुमनी कनेक्ट' के माध्यम से जुड़ने का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे पूर्व छात्रों को आपसी संवाद और सहयोग का मंच मिल सकेगा।
लविवि के शैक्षिक अवसरों से कराएंगे अवगत
कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच प्राचीन काल से ही सांस्कृतिक और भू-राजनीतिक संबंध रहे हैं। हमारी यह पहल दोनों देशों के शैक्षिक संस्थानों के बीच ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के आदान-प्रदान को गति देगी। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा श्रीलंका के छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अवसरों से अवगत कराएगी और विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को सशक्त बनाएगी। साथ ही, प्रतिनिधि मंडल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मूलभूत सिद्धांतों को भी श्रीलंकाई शिक्षण संस्थाओं के समक्ष प्रस्तुत करेगा।
यह भी पढ़ें :Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?
यह भी पढ़ें :Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर