Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल का श्रीलंका दौरा : कोलंबो-एसजेयू विवि से शैक्षणिक सहयोग पर हुई चर्चा

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त शोध परियोजनाओं, ड्युअल डिग्री कार्यक्रमों और अन्य शैक्षणिक उपक्रमों पर चर्चा की। इस पहल से दोनों देशों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान को बल मिलेगा।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University delegation visits Sri Lanka

कोलंबो-एसजेयू विवि से शैक्षणिक सहयोग पर हुई चर्चा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने की पहल के तहत कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को श्रीलंका के कोलंबो विश्वविद्यालय और श्री जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय (एसजेयू) का दौरा किया। यह दौरा “दक्षिणापथ: संवाद एवं समन्वय” कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ।

Lucknow University delegation visits Sri Lanka

शैक्षणिक संबंधों को मजबूती देने की पहल

इस अवसर पर दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष रूप से संयुक्त शोध परियोजनाओं, ड्युअल डिग्री कार्यक्रमों और अन्य शैक्षणिक उपक्रमों पर गहन विमर्श किया गया। इन संभावित साझेदारियों के माध्यम से छात्र, शिक्षक और शोधकर्ता पारस्परिक रूप से लाभान्वित हो सकेंगे।

Lucknow University delegation visits Sri Lanka

ज्ञान और संस्कृति का बढ़ेगा आदान-प्रदान 

Advertisment

कुलपति आलोक कुमार राय ने कहा की ये बैठकें न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय पहचान को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि हम सार्थक और स्थायी वैश्विक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे बताया कि श्रीलंका के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर संयुक्त परियोजनाएं, छात्र एवं शिक्षक विनिमय कार्यक्रम और सहयोगी अनुसंधान की दिशा में काम किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच ज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में मजबूत सेतु का निर्माण करना है, जिससे क्षेत्रीय सहयोग और वैश्विक शिक्षा प्रणाली में योगदान को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश बनी मुसीबत, सहादतगंज में जर्जर मकान ढहा, टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां कर रही भर्ती

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्टेडियम में MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

Advertisment
Advertisment