Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 जुलाई से नया सत्र, गाइडलाइन जारी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत परिसर में किसी भी छात्र को निजी वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े करने होंगे और परिसर में पैदल प्रवेश करना होगा।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है। बीए, बीएससी, बीकॉम सहित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की पढ़ाई तय तिथि से शुरू होगी। सत्र प्रारंभ होने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को  छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा। नए दिशा-निर्देशों के तहत छात्र-छात्राएं अब विश्वविद्यालय परिसर में अपने निजी वाहन लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अगर कोई छात्र वाहन के साथ परिसर में प्रवेश करता है या वाहन चलाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सुरक्षा कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

तय स्थानों पर पार्किंग की सुविधा

हालांकि छात्रों को अपने वाहनों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है। वे गेट नंबर एक के पास बने वाहन स्टैंड, परीक्षा विभाग के पीछे, गेट नंबर तीन (विवेकानंद द्वार), गेट नंबर दो, चार और सात के पास अपने दो या चार पहिया वाहन खड़े कर सकते हैं। इन स्थानों पर वाहन खड़ा करने के बाद छात्रों को परिसर में पैदल प्रवेश करना होगा। इसके साथ ही, परिसर में अनावश्यक रूप से समूह में बैठने पर रोक लगाई गई है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। छात्रों को हर समय अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य किया गया है।

नो व्हीकल जोन बनाने की पहल

विश्वविद्यालय प्रशासन इस सत्र से परिसर को नो व्हीकल जोन बनाने की तैयारी कर रहा है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है, जिससे विश्वविद्यालय का वातावरण सकारात्मक और अनुशासित बना रहे। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय की नई गाइडलाइन सभी छात्रों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों पर समान रूप से लागू होगी और इसके पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी प्लॉट घोटाले का पर्दाफाश, विभूतिखण्ड पुलिस ने वांछित संदीप वर्मा को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान, महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर रोका आत्मघाती कदम

यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

Lucknow University
Advertisment
Advertisment