/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/lucknow-university-ten-b-tech-students-got-placement-adani-2025-07-04-17-27-40.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के 10 बीटेक छात्रों को अडानी कंपनी में मिला प्लेसमेंट
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दस छात्रों को देश की अग्रणी कंपनी अडानी में प्लेसमेंट मिला है। इस उपलब्धि पर कुलपति आलोक कुमार राय ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रों की कड़ी मेहनत का फल
कुलपति आलोक कुमार राय ने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें उद्योग के अनुकूल तैयार करना भी है। विभाग के अधिष्ठाता एके सिंह ने चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी। उन्होंने संकाय की ओर से सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल थे।रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू। छात्रों ने दोनों ही चरणों में शानदार प्रदर्शन किया और तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ संवाद कौशल का भी प्रभावी प्रदर्शन किया। छात्रों को 3.12 लाख वार्षिक वेतन पैकेज पर नौकरी की पेशकश की गई है।
ये छात्र हुए चयनित
प्लेसमेंट पाने वाले 10 छात्रों में उत्सव सिंह, अनुभव सिंह, शिवम यादव, दीपक कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आनंद प्रकाश दुबे, अभय सिंह, आकाश गुप्ता, वैभव पाल और अमरेन्द्र मणि। इन सभी छात्रों ने बीते चार वर्षों में अकादमिक प्रदर्शन, प्रोजेक्ट कार्य और अन्य तकनीकी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई थी, जो चयन के समय निर्णायक साबित हुआ।