Advertisment

Lucknow Weather News: लखनऊ वालों को बारिश ने दिया 'perfect weekend' का तोहफा

लखनऊ में दोपहर बाद हुई बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया और लोगों के चेहरों पर मुस्‍कान ला दी। पारा गिरने के साथ ही गर्मी व उमस से भी राहत मिली लोगों को। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का यह सिलसिला तेज हो सकता है।

author-image
Vivek Srivastav
barish

लखनऊ में दोपहर बाद हुई बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में रविवार का दिन लोगों के लिए खुशनसीबी भरा रहा। सुबह छाए बादलों ने आखिरकार मेहरबानी दिखाते हुए दोपहर करीब तीन बजे बारिश के दर्शन करा दिए। लगभग एक घंटा लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में अच्‍छी बारिश हुई। इसके साथ ही अधिकतम तापमान भी गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार शाम और रात को भी राजधानी में बारिश होने की संभावना है। 

Advertisment

मौसम हुआ खुशगवार, तो घरों से निकले लोग

रविवार को आसमान में बादल तो छाए थे लेकिन हवा न चलने की वजह से गर्मी का अहसास बना हुआ था, लेकिन दोपहर होते होते बादलों ने राहत की बारिश करा दी। इसी के साथ मौसम खुशगवार हो गया। पेड़ पौधों को भी पानी गिरने से राहत मिली। फ‍िलहाल मौसम में ठंडक है और वीकेंड होने के हिसाब से यह एक परफेक्‍ट संडे हो गया है। शाम होते होते शॉपिंग मॉल्‍स, खाने पीने की जगहों और बाजारों में अन्‍य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ दिखाई दी। बारिश को लेकर बच्‍चों और युवाओं में अधिक जोश दिखाई दिया। 

बढ़ेगा बारिश का सिलसिला

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून लगभग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और बारिश का यह सिलसिला कुछ दिन तक जारी रह सकता है। प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्‍सों के भी अनेक जिलों में बारिश होने की खबर है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मानसून जोर पकड़ेगा और बारिश का सिलसिला ज्‍यादा तेज होगा। 

यह भी पढ़ें : Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather

latest lucknow news in hindi lucknow weather update lucknow weather today lucknow news update lucknow weather lucknow news today lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment