Advertisment

Lucknow Weather Report: लखनऊ वाले गर्मी और उमस से बेहाल, सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा

लखनऊ में दो दिनों से बारिश न होने के कारण मौसम ने फ‍िर करवट ली है। गर्मी और उमस लौट आई है, जिसके चलते लोग बेहाल हैं। ऐसे में लोग घर से निकलने से ही कतरा रहे हैं। रविवार को भी शहर में चहलपहल काफी कम रही।

author-image
Vivek Srivastav
lko n

लखनऊ के हजरतगंज की मुख्‍य सड़क पर पसरा सन्‍नाटा और सिंगार नगर मेट्रो स्‍टेशन स्‍टेशन पर भी यात्री नहीं दिखाई दिए। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में सुबह से निकली धूप के बाद उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बादलों की आवाजाही तो है लेकिन बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। उमस व गर्मी का असर सड़कों व बाजारों पर दिखाई दे रहा है। रविवार को सरकारी व निजी कार्यालय बंद होने के बावजूद लोग अपने कामों से घरों से बाहर निकलते हैं लेकिन आज सड़कों पर अन्‍य दिनों की तुलना में काफी कम भीड़ दिखाई दी। यहां तक कि लखनऊ मेट्रो में भी सवारियों की संख्‍या काफी कम रही।

Advertisment

सुबह से ही निकल आई थी धू

रविवार को सुबह से ही धूप निकल आई। आसमान में बादलों का नामोनिशान नहीं था। सुबह करीब नौ बजे से गर्मी और उमस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया। दिन चढ़ने के साथ सड़कों पर चहलपहल कम होती गई। यहां तक कि सिंगार नगर मेट्रो स्‍टेशन जिस पर हमेशा ठीकठाक यात्रियों की संख्‍या रहती है, वहां भी इक्‍का दुक्‍का यात्री ही नजर आए। यही हाल हजरतगंज चौराहे का भी था। यहां तो सवारी के साथ साथ ऑटो वाले भी कम नजर आए। हजरतगंज में यूं तो किसी भी समय चहलपहल रहती है लेकिन उमस व गर्मी के कारण सन्‍नाटा सा दिखाई दे रहा था। 

सार्वजनिक स्‍थानों पर भी कम भीड़ दिखाई दी

Advertisment

दोपहर के समय अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन इसका अहसास 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास जैसा था। मौसम विभाग ने रविवार को दोपहर या शाम के समय बारिश की संभावना जताई है। हालांकि पिछले दो दिनों से लखनऊ वाले बारिश का इंतजार ही करते रहे हैं जबकि लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में ठीकठाक बारिश हुई है। रविवार को लखनऊ स्थित चिडि़याघर, जनेश्‍वर मिश्र पार्क, आम्‍बेडकर पार्क जैसी जगहों पर अन्‍य रविवार की तुलना में कम लोग दिखाई दिए। 

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

 lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather alert | lucknow weather | lucknow weather conditions

Advertisment

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment