/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/sunnyday-2025-07-03-08-17-30.jpeg)
लखनऊ में बुधवार को दिन में तेज धूप के बीच सिर ढककर जातीं लड़कियां। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बीते कुछ दिनों में राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना रखा है। बुधवार को भले ही बारिश नहीं हुई, लेकिन तीव्र गर्मी का अहसास नहीं रहा। हालांकि उमस ने जरूर लोगों को बेचैन किया। मौसम विभाग ने गुरुवार को लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। उसके अनुसार 6 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
तापमान में बड़ा बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि बारिश होने पर पारे में गिरावट आ सकती है। गुरुवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रहेगी और बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी। बुधवार को भी बादलों के बीच धूप की आवाजाही रही, लेकिन उमस ने लोगों को जरूर परेशान किया।
पश्चिमी व पूर्वी हिस्से पर मानसून मेहरबान
प्रदेश की बात करें तो पूरे यूपी में अच्छी बारिश हो रही है। खासकर पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के जिलों पर मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। बहुत ज्यादा बारिश होने का सिलसिला तो कुछ थमा है लेकिन फिर भी बारिश का क्रम टूटा नहीं है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। 3 जुलाई को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में बिजली चमकने की संभावना
हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्यों कहा ऐसा ?
यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्यों !
यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी
lucknow weather | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather report | lucknow weather update | lucknow weather today