/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/monday-rain-2025-06-24-06-51-45.jpeg)
सोमवार को लखनऊ के कुछ इलाकों में बारिश हुई। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही मौसम है। सोमवार को लखनऊ के कुछ इलाकों में दोपहर को बूंदाबांदी हुई।
lucknow weather update: सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी तो कम रही लेकिन उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी लखनऊ का मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। दिन में बादलों की आवाजाही के बीच धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। उमस से आज भी राहत नहीं मिलेगी।
26 जून से पूरे यूपी में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला 29 जून तक जारी रह सकता है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। 26 जून से मानसून पूरी तरह से प्रभावी हो जाएगा और लगभग सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है। 24 जून को प्रदेश के लखीमपुर खीरी सहित 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पश्चिमी व पूर्वी यूपी के अनेक जिलों में बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
जलभराव से लोग हो रहे परेशान
प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत तो मिली है लेकिन साथ ही जगह जगह पानी जमा होने से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर जगह नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों व गलियों में एकत्र हो गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। मानसून आने से पहले तमाम नगर निगमों के यह दावे कि नालों को साफ कराया जा रहा है और पानी जमा नहीं होगा, फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इस समस्या से जूझ रहे लोग अब जलभराव के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, बांदा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें : UP News: दूसरों की जीत से जोश में अखिलेश, कहा-भाजपा अंतिम दौर में
यह भी पढ़ें : UP News: जयंत चौधरी का तंज, पहले पीडीए का फुलफॉर्म तो बता दें सपा वाले
यह भी पढ़ें : Crime News: सौतेले पिता ने चाकुओं से गोदकर बेटी को उतारा मौत के घाट, मां बचाने दौड़ी तो उन्हें भी कर दिया घायल