Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में रात में झमाझम बरसात, आज 41 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ में मंगलवार की सुबह आसमान में छाए काले बादलों के साथ हुई। सोमवार रात हुई झमाझम बारिश का असर मंगलवार सुबह तक देखने को मिला और मौसम में ठंडक का अहसास है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अलग-अलग समय पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है।

author-image
Vivek Srivastav
barsaat

लखनऊ में मंगलवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में सोमवार रात को हुई झमाझम बारिश ने मौसम को एकदम बदलकर रख दिया है। पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली है। साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई, जिससे मौसम में ठंडक बनी रही और मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के 41 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 

लखनऊ में मंगलवार की सुबह आसमान में छाए काले बादलों के साथ हुई। सोमवार रात हुई झमाझम बारिश का असर मंगलवार सुबह तक देखने को मिला और सुबह से मौसम में ठंडक का अहसास है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अलग-अलग समय पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

एक से 10 सितंबर तक अच्छी बारिश की संभावना 

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और मौसम तंत्र का प्रभाव सितंबर के पहले सप्ताह में दिखेगा। पूरे प्रदेश में एक से 10 सितंबर तक में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर 72 मिमी,  बाराबंकी में 29.4 मिमी, हरदोई में 23 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 38.8 मिमी, कानपुर शहर में 36.6 मिमी, अलीगढ़ में 12.4 मिमी, हमीरपुर में 12 मिमी, बुलंदशहर में 2 मिमी, आगरा ताज में 5.4 मिमी, फतेहगढ़ में 5 मिमी, बहराइच में 4 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

Advertisment

मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, मेरठ और बदायूं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा- समयसीमा में दाखिल खारिज अर्जी निस्तारित न करने पर अधिकारी होंगे अवमानना के दोषी

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather report lucknow weather conditions lucknow weather alert lucknow weather
Advertisment
Advertisment