/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/barish-2-2025-07-15-19-45-15.jpeg)
लखनऊ में जमकर बारिश हुई। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम करीब सात बजे जमकर बारिश शुरू हो गई। अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम तो और सुहाना बना दिया, लेकिन दिनभर काम के बाद घर को लौटने वालों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। थोड़ी ही देर में शहर के बड़े चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में बारिश जारी थी।
लखनऊ में बारिश के चलते पारा भी लुढ़ककर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार रात में रुक रुककर बारिश होने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 16 जुलाई यानी कल बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में 19 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
जलभराव से खुली नगर निगम की पोल
मंगलवार शाम को अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम को बदलकर रख दिया। वहीं, नगर निगम के उन दावों की भी पोल खुलती नजर आई कि इस मानसून सीजन में शहर में जलभराव नहीं होगा। कुछ ही देर की तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव दिखाई देने लगा और नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा। सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस से घर लौटने वालों को हुई। एक तरफ जाम तो दूसरी तरफ बारिश में भीगने का डर। खासकर दोपहिया वाहन वाले ज्यादा परेशान दिखे। वहीं, लोगों ने ऑटो और बस के बजाए मेट्रो की सवारी करना उचित समझा।
यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi