Advertisment

Lucknow Weather Update : सितंबर में पूरे यूपी में झमाझम बारिश होगी, जानें लखनऊ में कब बरसेंगे बदरा?

राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में सितंबर की शुरुआत से एक बार फ‍िर बरसात का क्रम जारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर से मानसून एक बार फ‍िर प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा और कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

author-image
Vivek Srivastav
badal

लखनऊ में शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी व उमस के दौर ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि सितंबर की शुरुआत से एक बार फ‍िर पूरे प्रदेश में बरसात का क्रम जारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर से मानसून एक बार फ‍िर प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा और कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 31 अगस्‍त से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा।

तापमान में ज्‍यादा बदलाव के संकेत नहीं

लखनऊ में भी पिछले कुछ दिनों से गर्मी व उमस ने लोगों को सताना जारी रखा है। हालांकि शनिवार की सुबह आसमान में छाए बादलों के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में कुछ स्‍थानों पर अलग अलग समय पर बारिश हो सकती है। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में लखनऊ के अधि‍कतम तापमान में ज्‍यादा बदलाव के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में अच्‍छी बारिश होने की संभावना है। 

लखनऊ में अगले 5 दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

दिन    अधिकतमन्‍यूनतम
रविवार   31    26
सोमवार   29    26
मंगलवार    29    26
बुधवार    31    27
बृहस्‍पतिवार    31    27

31 अगस्‍त से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा

540379432_721988790835519_4685454787733286207_n
मौसम विभाग का पूर्वानुमान। Photograph: (सोशल मीडिया)
Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्‍त से प्रदेश के मौसम में पूरी तरह से बदलाव आना शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार से सोमवार के बीच अच्छी बारिश के संकेत हैं। 30 अगस्त से दक्षिणी जिलों से दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा। 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather report lucknow weather conditions lucknow weather alert lucknow weather
Advertisment
Advertisment