/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/rain-15-j-2025-07-15-08-19-32.png)
लखनऊ में मंगलवार सुबह से आसमान में काले बादलों की आवाजाही है। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने से लगभग पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है। लखनऊ में सोमवार को दिनभर और देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी लखनऊ में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है जबकि पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 20 जुलाई तक यूपी में बारिश का यही क्रम जारी रहने की संभावना है।
कम रहेगा तापमान, गर्मी से रहेगी निजात
लखनऊ में मंगलवार को कई इलाकों में सुबह तड़के बारिश होने से मौसम में ठंडक का अहसास रहा। सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले पांच दिनों तक लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है। लखनऊ में आज रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा।
लखनऊ में कल हो सकती है तेज बारिश
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ में 16 जुलाई से बारिश में तेजी आएगी और कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 जुलाई को पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज