Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ में रात से हो रही रिमझिम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

लखनऊ में सोमवार रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी है। मौसम सुहाना है और ठंडक का अहसास है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

author-image
Vivek Srivastav
barish 2

लखनऊ में हो रही रिमझिम बारिश। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का सिलसिला मंगलवार की सुबह तक जारी है। इससे मौसम सुहाना है और ठंडक का अहसास है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्‍से के अनेक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने। 
 lucknow weather : लखनऊ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और लोगों को गर्मी व उमस से राहत रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में बदरा मेहरबान रहेंगे और कहीं हल्‍की व कहीं तेज बारिश हो सकती है।

लखनऊ में अगले 5 दिनों का अधिकतम व न्‍यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

दिन        अधिकतमन्‍यूनतम
बुधवार    31    26
वीरवार    31    27    
शुक्रवार    32    27
शनिवार    32    27
रविवार    31    27

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अनेक स्‍थानों पर हल्‍की से लेकर मध्‍यम और कहीं कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Advertisment

भारी बारिश की संभावना वाले जिले

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, हरदोई, बांदा, चित्रकूट, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment