Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में देर रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी, 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ समेत पूरे यूपी में एक बार फ‍िर मानसून अपने सक्रिय रूप में दिख रहा है। लखनऊ में देर रात से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोमवार की सुबह तक रुक रुककर जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

author-image
Vivek Srivastav
vivek new

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में एक बार फ‍िर मानसून अपने सक्रिय रूप में दिख रहा है। लखनऊ में देर रात से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोमवार की सुबह तक रुक रुककर जारी है। इससे मौसम में ठंडक है और गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आने वाले 2-4 दिनों तक बारिश का यह क्रम जारी रह सकता है।

लखनऊ में रविवार रात करीब 10.30 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो रातभर रुक रुककर होती रही। सोमवार सुबह भी बूंदाबांदी का दौर जारी है और मौमस में ठंडक बनी हुई है। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह करीब आठ बजे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर 18 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 34 दिनों तक तापमान में कोई बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। 

लखनऊ में अगले पांच दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

दिनअधिकतमन्‍यूनतम 
मंगलवार    31    27
बुधवार    32    27
बृहस्‍पतिवार    32    27
शुक्रवार    30    26
शनिवार     29    26

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के कई स्‍थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने कुल 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार को गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, शराब सेवन या कोई और वजह, जांच में जुटीं पुलिस

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

Advertisment

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment