/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/02-sep-2-2025-09-02-08-56-58.png)
लखनऊ में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मानसूनी बारिश का क्रम जारी है। सोमवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बारिश का यह क्रम जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बारिश और जलभराव की वजह से मेरठ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
आज दिनभर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना
लखनऊ में मानसूनी बारिश रविवार देर रात से ही शुरू हो गई थी, जो सोमवार को रुक-रुककर होती रही। इसके बाद मंगलवार तड़के सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार को बीते 24 घंटों में औसत बारिश 28.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बना दी, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
भारी बारिश की संभावना वाले जिले
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार के प्रदेश पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जिले में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और इनके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रेस विज्ञप्ति : मानसून सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना pic.twitter.com/3rVyolxVEh
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) September 1, 2025
बुधवार से कमजोर पड़ेगा मानसून
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून का प्रवाह मध्य भारत की ओर स्थानांतरित हुआ है। इसके चलते बुधवार से पूरे यूपी के साथ ही लखनऊ में भी बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल, दोनों में कमी आएगी। बुधवार से मानसून कमजोर पड़ेगा। बारिश थमने और धूप के असर से अगले दो-चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update