Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ वालों को अभी 3-4 दिन तक गर्मी-उमस से राहत नहीं, जानें कब होगी बारिश?

राजधानी लखनऊ समेत पूरा यूपी इन दिनों गर्मी व उमस की मार झेलने को मजबूर है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते रात में भी लोग चिपचिपी गर्मी का सामना करने को मजबूर हैं।

author-image
Vivek Srivastav
mausam 10

लखनऊ में रविवार को दिनभर तेज धूप निकली रही। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरा यूपी इन दिनों गर्मी व उमस की मार झेलने को मजबूर है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते रात में भी लोग चिपचिपी गर्मी का सामना करने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के अचानक कमजोर पड़ने के कारण इस तरह की परिस्थितियां उत्‍पन्‍न हुई हैं और 3-4 दिन तक इससे राहत मिलने की भी संभावना नहीं है। 

लखनऊ में रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकल आई और तापमान भी लगातार बढ़ता रहा। इससे लोग दिन और रात दोनों समय उमस भरी व चिपचिपाती गर्मी से बेहाल रहे। हालांकि हजरतगंज, पुराना लखनऊ और आलमबाग के कुछ इलाकों में हल्‍की बूंदाबांदी हुई, लेकिन यह ऐसी नहीं थी कि गर्मी से कुछ भी राहत मिल सके। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी ऐसा मौसम रहने के आसार हैं। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान 32 से अधिक प्रतीत होगा। दिनभर धूप निकली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में अगले 4-5 दिनों तक अच्‍छी बारिश के आसार नहीं हैं।

लखनऊ में अगले 5 दिनों का अधिकतम व न्‍यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

दिन    अधिकतमन्‍यूनतम
मंगलवार    32    27
बुधवार    31    27
बृहस्‍पतिवार    31    26
शुक्रवार    29    26
शनिवार    29    26

तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों तथा पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्‍नदाब क्षेत्रों के कारण मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से काफी दक्षिण की ओर चली गई है। इसके साथ ही प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है। इसी कारण अगले 3-4 दिनों तक मॉनसूनी गतिविधियां कमजोर बनी रहेंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: चिनहट पुलिस ने दहेज हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें: Crime News: 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या हत्याकांड का खुलासा, एसटीएफ ने 4 आरोपी दबोचे

Advertisment

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment