/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/l-2-2025-08-05-09-15-19.png)
भारी बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा नदी पूरे उफान पर है। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे प्रदेश में हो रही बारिश ने मौसम भले ही सुहाना कर दिया है, लेकिन कई जिलों में यह आफत लेकर भी आई है। प्रदेश के 20 जिले बाढ़ का कहर झेलने को मजबूर हैं। बाढ़ के चलते इन जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश में कमी आने की संभावना है।
लखनऊ में सोमवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। सुबह शुरू हुआ बारिश क्रम देर रात तक चलता रहा। मंगलवार सुबह भी रिमझिम बारिश ने लोगों का स्वागत किया। इससे अधिकतम तापमान में कमी बनी रही। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आज भी दिन भर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। लगातार बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और लोगों को काम पर जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/527316611_702058569495208_204894122351615835_n-2025-08-05-09-19-01.jpg)
ये हैं बाढ़ प्रभावित जिले
प्रदेश के 20 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा, फतेहपुर, भदोही, फर्रुखाबाद, कासगंज शामिल हैं। प्रशासन इन सभी जिलों में राहत कार्य में जुटा हुआ है, जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। गंगा, यमुना, बेतवा, चंबल व अन्य सभी प्रदेश की नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है और नदियों के किनारे बसे लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 5 अगस्त को लगभग पूरे पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update