Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में पारा 35 पार, गर्मी-उमस कर रहे बेहाल

लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, बनारस समेत कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 56 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं, ऐसे में लोगों को फ‍िलहाल गर्मी व उमस से राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं है।

author-image
Vivek Srivastav
heat lko

लखनऊ में सुबह से तेज धूप निकली हुई है। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार साफ है, जिसके चलते अधिकतम तापमान में भी वृद्ध‍ि हुई है। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, बनारस समेत कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5-6 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं, ऐसे में लोगों को फ‍िलहाल गर्मी व उमस से राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं है। 

गर्मी व उमस में इजाफा होगा

लखनऊ की बात करें तो आज यानी बुधवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई है। सुबह करीब आठ बजे ही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जा चुका है। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा और बादलों की आवाजाही न के बराबर रहेगी। इससे गर्मी व उमस में इजाफा होगा और परेशानी बढ़ेगी। 
त्‍योहारी सीजन शुरू होने के कारण गर्मी व उमस ने लोगों को और भी परेशान कर रखा है, क्‍योंकि जरूरी कार्य के लिए बाहर निकलना भी पड़ रहा है, लेकिन मौसम परेशान कर रहा है। वहीं, सबसे ज्‍यादा परेशानी स्‍कूली बच्‍चों, बुजुर्गों व घर में काम करने वाली महिलाओं को हो रही है, जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की बात करें तो व्‍यापारियों का कहना है कि दिन के समय तो ज्‍यादातर समय खाली ही बीत रहा है, लेकिन शाम होते ही ग्राहकों की रौनक बढ़ जा रही है।

 फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से मानसून के वापस लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई थी और 16 व 22 सितंबर को पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों से भी मानसून ने वापसी के संकेत दिए हैं। अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment

 lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather report lucknow weather conditions lucknow weather alert lucknow weather
Advertisment
Advertisment