/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/lucknow-sun-2025-06-26-07-06-24.jpeg)
लखनऊ में गुरुवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। Photograph: (लखनऊ)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को लोगों की सुबह तेज धूप के साथ हुई। सुबह से आसमान साफ है और फिलहाल आसमान में बादल भी नहीं हैं। हालांकि दिन में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे लोगों को राहत रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार शाम को करीब छह बजे के आसपास लखनऊ में बारिश हो सकती है। लखनऊ में दिन का अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि हवा, नमी व अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हो सकता हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
श्रावस्ती में सबसे अधिक बारिश
प्रदेश की बात करें तो मानसून अब पूरे यूपी में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले 24 घंटों में पूरे प्रदेश को अपनी जद में ले सकता है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियां मानसून के शेष उत्तर पश्चिमी हिस्सों में पहुंचने के अनुकूल हैं। अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश जोर पकड़ेगी और कुछ जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक मॉनसून के दौरान 62.8 मिमी दीर्घकालिक औसत के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक यानी कुल 72.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। श्रावस्ती जिले में सबसे अधिक 219.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के अनेक जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा में बादल गरजने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!
यह भी पढ़ें : Axiom4Mission : अंतरिक्ष में शुभांशु तो मां की आंखों में दिखे खुशी के आंसू
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश का तंज, भाजपा के अतिक्रमण से परेशान तेंदुए घुस रहे शहरों में!
lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather