Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ में कब जोर से बरसेंगे बदरा या काले बादल ही छाए रहेंगे? जानें सब कुछ

राजधानी में सोमवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि दोपहर या उसके बाद शाम को लखनऊ वालों को बारिश में भीगने का मौका मिलेगा

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
rain 30 june

बरसात का प्रतीकात्‍मक फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मानसून की दस्‍तक के साथ ही राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश हो रही है। रविवार को भी लखनऊ में दोपहर के समय कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। इससे कुछ समय के लिए मौसम में ठंडक बनी रही। हालांकि बाद में उमस ने लोगों को सताया भी। मौसम विभाग के अनुसार 23 जून को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्‍से के अधिकांश जिलों में तेज या हल्‍की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर कुछ जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है।

राजधानी में सुबह से छाए काले बादल

lucknow weather update: रविवार को राजधानी लखनऊ में लोगों की सुबह हल्‍की बारिश के साथ हुई। इसके बाद दोपहर में कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। हालांकि शाम के 4 बजे से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। लखनऊ में रविवार देर रात को भी छिटपुट बूंदाबादी हुई, जिससे रात में मौसम ठंडा बना रहा। सोमवार को लखनऊ के आसमान पर सुबह से काले बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने भी सुबह या दोपहर के बाद शाम के समय बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहेंगे।

इन जिलों में आज जोर से बरसेंगे बदरा 

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, ज्योतिबाफुले, बागपत, मेरठ, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर और इटावा में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे मौसम में तेजी से बदलाव होगा और तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। 

यहां आंधी-पानी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मेरठ, बागपत, ज्योतिबाफुले, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, अररिया, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, महोबा, हमीरपुर, झांसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा और जालौन में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। साथ ही कुछ जिलों में कहीं-कहीं आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: नदी में नहाने गया युवक डूबा, दूसरे दिन शव भुइयन माता मंदिर के पास उतराता मिला

यह भी पढ़ें : UP News : नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के काम करने की छूट

यह भी पढ़ें : अब पढ़ाई में कमजोर बच्चों को आसानी से पहचान सकेंगे शिक्षक, लेक्साइल से मिलेगी मदद

lucknow weather update
Advertisment
Advertisment