/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/rain-20j-2025-07-30-07-08-50.jpeg)
लखनऊ में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत है। मंगलवार को लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में हुई झमाझम बारिश का असर बुधवार सुबह भी दिखा। मौसम में ठंडक बनी हुई है और आसमान में बादलों का डेरा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। देर रात में अच्छी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के संकेत नहीं है। लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में दोपहर या उसके बाद हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कहीं कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना है। सुबह से 13 किमी प्रति घंटा की गति से ठंडी हवाएं चल रही हैं। फिलहाल राजधानी का मौसम सुहाना बना हुआ है और घूमने के लिए यह एक अच्छा दिन है।
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 29.07.2025 pic.twitter.com/Y0mzJplKBp
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) July 29, 2025
तीन दिनों में बारिश का क्रम रुक जाएगा
प्रदेश की बात करें तो पूरे यूपी में कहीं बारिश तो कहीं धूप का क्रम जारी है। मौमस विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में बारिश का क्रम पूरी तरह से थमने की संभावना है। इसके बाद फिर से बारिश का क्रम जारी होने की संभावना है और कहीं कहीं पर भारी से बहुत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है जबकि कुछ स्थानों पर बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना है।
भारी बारिश की संभावना वाले जिले
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update