/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/power-cut-2025-07-09-09-56-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आ रहेगा बिजली संकट Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। सुभाष पार्क विद्युत उपकेन्द्र से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। आरडीएसएस योजना के जर्जर तार बदलने के कारण बादशाह नगर स्थित सचिवालय कॉलोनी और आस पास के क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी। टहनियों की छंटाई के कारण महानगर कृष्णा कॉलोनी और फातिमा हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे बिजली संकट रहेगा। न्यू कैंपस जानकीपुरम उपकेंद्र से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली संकट रहेगा। इससे शुक्ला चौराहा, सीता विहार, सुंदर विहार, नहर रोड, कमला रेजिडेंसी रसूलपुर कायस्थ सैदपुर जागीर, तिवारीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
पेड़ों की कटाई से रहेगा बिजली संकट
अस्ती फीडर की लाइनों पर पेड़ों की कटाई के चलते मुस्लिम नगर, नौआ खेड़ा, गुमानी का पुरवा, नंदना, मगठ, श्याम विहार कॉलोनी, विजयपुर, चांडकोडर, झालौआ, राम खेलवान नगर, लहुंगपुर, कोटवा गोहनाकला, माधुरी फॉर्म, मिर्जापुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली संकट रहेगा। महर्षी नगर से निकलने वाली पुरानी बिजली लाइन को हटाकर एबीसी केबल डालने का काम किया जाएगा। इस कारण कृष्ण कॉलोनी की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी।
आलमबाम के कई क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
कानपुर रोड स्थित इंद्रलोक बिजली उपकेंद्र से संबंधित 400 केवीए इन्देश्वर मंदिर ट्रांसफार्मर से जुड़ा काम किया जाएगा। इसके कारण सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक इंद्रलोक एफ ब्लॉक में बिजली संकट रहेगा। विजय नगर फीडर पर ट्रांसफार्मर के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते मानस नगर, आवासीय स्कूल, जाली फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। इसके अलावा बिजली से जुड़ा कार्य होने के कारण आलमबाग में इंद्रपुरी, परिकल्ल नगर, ओशो नगर, कनौसी, आश्रम रोड की आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
Electricity Crisis Lucknow | Power Cut