Advertisment

लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को लखनऊ में सफाई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पर फटकार के साथ जुर्माना ठोका।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-18-15-13-05-47_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को शहर के विभिन्न जोनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार समेत नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।

अमीनाबाद घंटाघर पार्क में सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

निरीक्षण की शुरुआत मंत्री सुरेश खन्ना ने जोन 1 के अंतर्गत अमीनाबाद क्षेत्र से की। उन्होंने प्रकाश कुल्फी के पीछे स्थित घंटाघर पार्क परिसर का दोबारा निरीक्षण किया। बताते चले कि मंत्री ने कुछ समय पूर्व भी इस स्थल का दौरा किया था और वहां सफाई, पार्किंग और शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे। शनिवार को दोबारा पहुंचे मंत्री ने पाया कि स्थल पर विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यहां सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य 5 दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं।

रकाबगंज क्षेत्र में कूड़ा मिलने पर नाराजगी

इसके साथ ही मंत्री का काफिला रकाबगंज आर्य समाज मंदिर रोड पहुंचा। यहां सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस इलाके में नाइट स्वीपिंग व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सक्रिय किया जाए और उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

चौपटिया रोड पर नालियों की सफाई और नाइट स्वीपिंग पर निर्देश

निरीक्षण का अगला पड़ाव जोन 6 का चौपटिया रोड क्षेत्र रहा, जहां कालीचरण मार्केट के आसपास सफाई व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक पाई गई। मंत्री खन्ना ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नालियों की नियमित सफाई, नाइट स्वीपिंग की निरंतरता और सड़क किनारों पर कचरा न जमा होने देने के सख्त निर्देश दिए।

Advertisment

डालीगंज से आईटी चौराहा मार्ग पर कूड़ा मिलने पर असंतोष

इसके बाद मंत्री ने डालीगंज से आईटी चौराहा मार्ग का भी निरीक्षण किया। यहां भी कई स्थानों पर कूड़े के ढेर देखने को मिले, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि त्योहारों के समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राम-राम बैंक चौराहे पर नालियों की सफाई को लेकर शिकायतें

मंत्री ने जोन 3 के राम-राम बैंक चौराहे का भी दौरा किया, जहां स्थानीय नागरिकों ने नालियों की नियमित सफाई न होने की शिकायत की। शिकायत सुनने के बाद उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नालियों की सफाई सुनिश्चित करने और नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए। इसके साथ ही चीफ इंजिनियर सिविल को पुराने नाले के निर्माण को जांचने और जरूरत पड़ने पर नए नाले के निर्माण को करने के निर्देश दिए। 

सचिवालय कॉलोनी मार्ग पर लापरवाही हुई कार्रवाई

इसी दौरान राम-राम बैंक चौराहे से सचिवालय कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर पाए गए। यह देखकर प्रभारी मंत्री और महापौर दोनों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री सुरेश खन्ना ने मौके पर ही नगर आयुक्त गौरव कुमार को निर्देश दिया कि जोन 3 में कार्यरत कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उस पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए।

Advertisment

Encounter : शामली में मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर, 34 आपराधिक मुकदमों में था वांछित

Road Accident:स्कूटी फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत, बहन को आफिस छोड़ने के बाद लौट रहा था घर

लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश

Advertisment
Advertisment
Advertisment