Advertisment

Up IRS विवाद : मारपीट मामले में IRS अफसर योगेंद्र मिश्रा निलंबित, पूर्वोत्तर भेजा

लखनऊ में दो वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच का विवाद गंभीर शक्‍ल ले चुका है। विवाद के चलते प्रदेश सरकार ने योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर सिक्किम स्थानांतरित कर दिया है।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
लखनऊ शहर

इनकम टैक्स में दो अफसरों के बीच मारपीट का प्रकरण। Photograph: (साेशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में दो वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारियों योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच का विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। इस विवाद के चलते योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर सिक्किम स्थानांतरित कर दिया गया है। 

विवाद की शुरुआत

यह विवाद एक क्रिकेट मैच के दौरान शुरू हुआ, जो बाद में बहस और शारीरिक झड़प में बदल गया। आरोप है कि योगेंद्र मिश्रा ने अपने सहकर्मी गौरव गर्ग पर पानी फेंका और फिर कांच के गिलास से हमला किया, जिससे गर्ग को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
घटना के बाद, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मामले की रिपोर्ट तलब की और जांच के आदेश दिए। योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर सिक्किम स्थानांतरित कर दिया है।

विवाद के अन्य पहल

निजी संबंधों का आरोप: गौरव गर्ग और आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के बीच कथित संबंधों को लेकर भी चर्चा है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  
साजिश का दावा: योगेंद्र मिश्रा की पत्नी ने इस घटना को साजिश करार देते हुए गौरव गर्ग और ऋचा रस्तोगी के ट्रांसफर की मांग की है। उनका दावा है कि यह हमला व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते किया गया।  
राजनीतिक हस्तक्षेप: मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी तक पहुंच चुका है। योगेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस इस विवाद में पक्षपात कर रही है.

यह भी पढ़ें : Good News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास झूले में मिला किशोर का शव, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

यह भी पढ़ें : UP News: नीतीश कुमार क्‍यों आ गए मायावती के निशाने पर? क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो ने?

Advertisment
Advertisment