Advertisment

मड़ियांव पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी सुरक्षित हिरासत में

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। इनके कब्जे से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और 50,400 रुपये नकद बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Madiyaon Police

मड़ियांव पुलिस की बड़ी सफलता

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बंद मकानों को निशाना बनाने वाले पेशेवर चोरों के एक सक्रिय गैंग का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के कई कीमती जेवरात और 50,400 रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपियों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

थाना मड़ियांव पुलिस टीम 27 नवंबर को रात्रि गश्त, संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग और क्षेत्र की देखरेख में थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंद घरों में चोरी करने वाला गिरोह चोरी का सामान लेकर आईआईएम रोड सर्विस लेन स्थित लोखरिया मोड़ के पास मौजूद है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि उनके साथ मौजूद तीन बाल अपचारियों को भी सुरक्षित पुलिस संरक्षण में लिया गया।

पूछताछ में सामने आया गिरोह का चेहरा

गिरफ्तार अभियुक्त मुफीद (22 वर्ष),मूल निवासी— तम्बौर, सीतापुर,वर्तमान— हरिओम नगर, मड़ियांव, व्यवसाय: फर्नीचर कार्य, शिवम साहू उर्फ शिवा (19 वर्ष,मूल निवासी— अटरिया, सिधौली, सीतापुरवर्तमान— हरिओम नगर, मड़ियांव,व्यवसाय: ई-रिक्शा चालक,आपराधिक इतिहास— 02 मुकदमे सैरपुर थाने में दर्ज,सलामत (19 वर्ष),मूल निवासी— घुसियाना, लहरपुर, सीतापुर,वर्तमान— जिया मऊ, गोमतीनगर,व्यवसाय: मजदूरी,बाल अपचारी,गैंग में शामिल तीन बाल अपचारियों को भी हिरासत में लेकर बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी, सोना-चांदी के जेवर और नकदी

पुलिस ने आरोपियों से चोरी के जो सामान बरामद किए, उनमें शामिल हैं,माथे का टीका (पीली धातु),कान की बाली, ब्रेसलेट, लाकेट,सोने की अंगूठी (पुरुष/महिला),कान के झाले, टप्स,सफेद धातु के बिछिया, पायल (कई जोड़ी),गले का हार,कुल नकदी: 50,400 रुपये बरामद हुए । 

Advertisment

चोरी करने का तरीका

गैंग बंद पड़े मकानों की रेकी करता था।इसके बाद ताला तोड़कर घर में घुसकर जेवरात, नकदी और बहुमूल्य सामान चोरी कर लेते थे। चोरी का सामान बेचकर अपना शौक और खर्च पूरे करते थे।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देशों का पालन किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से भी जुटाई जा रही है।

मड़ियांव पुलिस की बड़ी सफलता

सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा गैंग, चोरी की वारदातों में शामिल तीन बाल अपचारी भी पकड़े गए, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद, तीन अभियुक्त पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Advertisment

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

news Lucknow
Advertisment
Advertisment