/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/lucknow-police-2025-08-26-09-30-37.jpg)
तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में जोन-उत्तरी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण किया बरामद
सोमवार को टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चोरी का माल लेकर मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे ई-रिक्शा में बैठे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से रहीमुद्दीन (23), मोईनुद्दीन (28) और वीरेन्द्र सोनी (22) को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी बच्चों के कड़े, 5 जोड़ी पायल, 10 अंगूठियां, 3 नाक की कील, 3 चैन, 19.74 ग्राम का सोने का टुकड़ा और 35,000 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा एक पेचकस, एक सब्बल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है।
बंद मकानों का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करते थे
जांच में सामने आया कि आरोपी बंद मकानों का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करते थे और उन्हें ज्वैलर्स की दुकानों पर बेचकर रकम हासिल करते थे। इसी से वे अपना खर्च चलाते थे। बरामदगी के आधार पर थाना मड़ियांव में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों और जिलों से भी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य