/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/madiyanv-police-2025-08-29-07-23-55.jpg)
चोरी की घटनाओं का खुलासा करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।थाना मड़ियांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और 4,000 नकद बरामद हुए।गिरफ्तार आरोपी का नाम असगर (21), अदनान (20), गुलाम अहमद रजा उर्फ अफरीदी (23) और रिजवान अहमद (30) को पकड़ा गया है। इनके साथ 15 वर्षीय एक नाबालिग भी शामिल था।असगर के खिलाफ पहले भी मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज है।
बंद घरों का ताला तोड़कर करते थे चोरी
पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के हार, चेन, अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र लाकेट, नथ, टॉप्स समेत भारी मात्रा में सफेद व पीली धातु के आभूषण और 4,000 नकद बरामद किए हैं। बरामदगी का संबंध मड़ियांव व अलीगंज थाने में दर्ज 3 मुकदमों से जुड़ा पाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह बंद घरों के ताले तोड़कर कीमती आभूषण चोरी करता था।गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को विधिक प्रक्रिया के तहत संरक्षण में लिया गया है। पुलिस अन्य थानों से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं