Advertisment

Crime News: हजरतगंज में बड़ा हादसा टला, थार की चपेट में आने से बचा क्लास-2 का छात्र

लखनऊ के हजरतगंज में साहू सिनेमा के सामने दूसरी कक्षा का छात्र स्कूल से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। गनीमत रही कि बच्चा गाड़ी के पहियों के नीचे आने से बच गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

तेज रफ्तार तार ने मासूम को टक्कर मारने के बाद भागा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। स्कूल से लौट रहे दूसरी कक्षा के छात्र को एक तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्र सड़क पर गिर पड़ा, लेकिन संयोग से वह गाड़ी के पहियों की चपेट में आने से बच गया। दुर्घटना में छात्र के पैर में चोट आई है और वह घटना से बुरी तरह सहम गया है।

गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होने के कारण छात्र दबने से बच गया

जानकारी के मुताबिक, करीब 1:30 बजे साहू सिनेमा के सामने छात्र कुंज सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार थार (UP 32 PW 6978) ने उसे टक्कर मारी। गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होने के कारण छात्र दबने से बच गया। राहगीरों ने तुरंत बच्चे को संभाला और पास स्थित हलवासिया पुलिस चौकी पहुंचाया।

हजरतगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी 

पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बच्चे को उनके सुपुर्द किया है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद थार राजभवन की ओर भागती देखी गई।हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वाहन स्वामी व चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: काकोरी में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद की थी महिला की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंक कर हो गए थे फरार, दोनों आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में PET परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment