/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/police-2025-09-08-15-26-02.jpg)
तेज रफ्तार तार ने मासूम को टक्कर मारने के बाद भागा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। स्कूल से लौट रहे दूसरी कक्षा के छात्र को एक तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्र सड़क पर गिर पड़ा, लेकिन संयोग से वह गाड़ी के पहियों की चपेट में आने से बच गया। दुर्घटना में छात्र के पैर में चोट आई है और वह घटना से बुरी तरह सहम गया है।
गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होने के कारण छात्र दबने से बच गया
जानकारी के मुताबिक, करीब 1:30 बजे साहू सिनेमा के सामने छात्र कुंज सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार थार (UP 32 PW 6978) ने उसे टक्कर मारी। गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होने के कारण छात्र दबने से बच गया। राहगीरों ने तुरंत बच्चे को संभाला और पास स्थित हलवासिया पुलिस चौकी पहुंचाया।
हजरतगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बच्चे को उनके सुपुर्द किया है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद थार राजभवन की ओर भागती देखी गई।हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वाहन स्वामी व चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: काकोरी में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में PET परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार