/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/lucknow-crime-2025-09-08-10-15-35.jpg)
सुशांत गोल्फ सिटी कांड
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में महिला की हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़ दी है। मुठभेड़ में पहले से गिरफ्तार आरोपी अनुज रावत के साथ उसके साथी देशराज की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस ने देर रात देशराज को भी दबोच लिया।
आरोपी पहले से मृतका को जानते थे
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक, अनुज और देशराज मूल रूप से माईजीपुरवा गांव के रहने वाले हैं और मृतका को पहले से जानते थे। 31 अगस्त की शाम जब महिला मीट लेने के बाद घर लौट रही थी, तो दोनों आरोपियों ने रेलवे लाइन के पास उसे पकड़ लिया। वहां दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर अनुज ने हैवानियत की, जिससे महिला की मौत हो गई। इसके बाद महिला के शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए थे। शव अगले दिन बरामद हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की हुई पहचान
पूछताछ में अनुज ने कबूल किया कि वारदात के बाद उन्हें तीन दिन बाद महिला की मौत की जानकारी हुई, जिसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से दोनों की पहचान की और गिरफ्तारी की। वहीं, जांच में नामजद छोटी की कोई भूमिका न मिलने पर पुलिस उसे क्लीन चिट देने की बात कर रही है।
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली