/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/lucknow-illegal-arms-factory-2025-09-08-13-50-09.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के काकोरी इलाके में रविवार देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। नई बस्ती गांव निवासी दिलीप लोधी अपने घर में चोरी-छिपे हथियार बनाने का काम करता था। एलआईयू से मिली गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर के नेतृत्व में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।
कई कारतूस और असलहा बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से तीन तमंचे, कई कारतूस और असलहा बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। बरामद हथियारों में दो 315 बोर और एक 12 बोर का तमंचा शामिल है। पूछताछ में दिलीप ने कबूल किया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ रात के समय हथियार बनाता था। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें वह हथियार सप्लाई करता था।पुलिस के मुताबिक, आरोपी की निजी जिंदगी में भी विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी ने पहले ही उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस दिलीप के आपराधिक इतिहास और उसके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार असलहा तस्करी के आ रहे मामले
गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में अवैध असलहा निर्माण और तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में 26 जून को मलिहाबाद थाने के पास पुलिस ने एक और असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए हकीम सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए थे।
काकोरी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिलीप लोधी को गिरफ्तार किया। उसके घर से तीन तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। एलआईयू की सूचना पर हुई कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि आरोपी रात में साथियों संग हथियार बनाता था। pic.twitter.com/bMHz0xRt5F
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 8, 2025
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली