/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/eow-up-2025-11-18-21-48-49.jpg)
वांछित आरोपी अरुण कुमार राघव गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W), उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता मिली है। कारपोरेशन बैंक, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड (नई दिल्ली) के बचत खाते से फर्जी/क्लोन चेक के जरिए 2 करोड़ 87 लाख 30 हजार 600 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फरार और वांछित आरोपी अरुण कुमार राघव को EOW की मेरठ सेक्टर टीम ने फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी चेक बनाकर खाते से निकाल ली थी करोड़ों की रकम
यह मामला वर्ष 2016 का है, जिसकी जांच शासनादेश के बाद EOW मेरठ सेक्टर द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि अरुण कुमार राघव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के खाते के 4 फर्जी/क्लोन चेक तैयार किए और उनका उपयोग कर रकम को मे. जय मां स्टील, पंजाब नेशनल बैंक, लोहा मंडी गाजियाबाद के खाते में RTGS के जरिए ट्रांसफर कर निकाला, जिसे बाद में हड़प लिया गया।जांच में सामने आया कि इस पूरे घोटाले में कुल 8 अभियुक्त शामिल थे।
कई वर्षों से फरार चल रहा था आरोपी
अभियुक्त अरुण कुमार राघव पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह राघव, मूल निवासी ग्राम पहावटी, थाना चंदौस, जिला अलीगढ़ है। गिरफ्तारी के समय वह सेक्टर-88, फरीदाबाद (हरियाणा) में हरीश कुमार के मकान में रह रहा था।मामला अनु. संख्या 32/17, मु.अ.सं. 1072/2016 के तहत दर्ज है, जिसमें IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (दस्तावेजों की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी हेतु जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग),तथा IT Act 66 (आपत्तिजनक/भ्रामक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड) की धाराएँ लागू हैं।
गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की महानिदेशक के निर्देश पर, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मेरठ सेक्टर की टीम ने सूचना के आधार पर 18 नवंबर 2025 को फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित मकान पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।EOW ने बताया कि आरोपी को जनपद गाजियाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us